नई दिल्ली, 25 सितम्बर 2020। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने महिलाओं के साथ अपराध करने वालों पर सख्ती बरती है।
महिलाओं से छेड़खानी, बलात्कार करने वालों के पोस्टर उस शहर अथवा कस्बे के चौराहे पर लगाए जाएँगे, जहां वह घटना होगी। साम्प्रदायिक दंगे करने वालों पर सख्ती करने और उनके पोस्टर लगाने की योजना को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने अब महिला संबंधित अपराध पर यह रूख अपनाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह का अपराध करने वालों को महिला पुलिसकर्मियों से वहीं दंडित कराया जाएगा।
महिलाओं के साथ अपराध हुआ तो बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।