आमिर ख़ान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए भारत से तुर्की गए हैं. यहां वह फिल्म की अगले शेड्यूल की शूटिंग करेंगे. लेकिन शूटिंग के शेड्यूल शुरू करने से पहले ही वह चर्चा में है
दरअसल, 15 अगस्त की रात तुर्की की पहली महिला यानि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नि एमीन एर्दोगन ने ट्वीटर पर कई तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में वह राजधानी इस्तांबुल में आमिर खान के साथ बातचीत करती हुईं नजर आ रही हैं. इस ट्वीट में उन्होंने खुशी जताई की आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग तुर्की के अलग-अलग इलाकों में करना चाहते हैं. इस ट्वीट के बाद आमिर भारत में कई लोगों के निशाने पर आए गए.
इन विवादों सबसे बड़ी वजह भारत और तुर्की के रिश्ते हैं. इस रिश्ते में पाकिस्तान की अहम भूमिका है. भारत-पाकिस्तान मामलों में तुर्की हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करता है. जब भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया था, तब तुर्की ने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत का विरोध किया था.