आज देश ने कोरोना महामारी से जुझते हुए अपना 74 वां आजादी दिवस मनाया पिछले पांच महीनों में ये आज पहली बार था कि पूरा देश पूरे उत्साह के साथ अपने घरों के छत्तो पर पतंग उड़ाता दिखा और लाकडाउन से उबरने के लिए इस आजादी दिवस का पूरा फायदा उठाता दिखा
इस मौके पर आज लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया गया आज उतनी भीड़ तो नहीं रही जितनी हर साल होती थी कोरोना प्रोट्रोकाल के चलते केवल कुछ हजार लोगों के साथ ही पूरा प्रोग्राम मैनेज किया गया प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे का भाषण दिया जिसमें उन्होंने अपने शत्रुओं को सचेत किया और कोरोना से लड़ाई की व्याख्या की