सड़क 2 का ट्रेलर 12 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड हुआ और फिल्म का विरोध कर रहे लोगों ने इसे लगे हाथों लेते हुए डिसलाइक करने की कवायद शुरू कर दी देखते ही देखते ये कवायद जंग में बदल गयी और भारतीय कंटेंट में यह वीडियो सबसे ज्यादा डिसलाइक होने वाला यूट्यूब पर पहला वीडियो बना गया जबकि दुनिया भर के कंटेंट में डिसलाइक होने वाला ये चौथे नम्बर का वीडियो है
इस वीडियो को पहले ही दिन लगभग 3.5 मीलियन लोगों ने डिसलाइक किया और अब ये संख्या 8.5 मीलियन के पार पहुंच चुकी है इस वीडियो को आतंकवाद के नाम पर रिपोर्ट भी किया जा रहा है जबकि विरोध करने वालों का कहना है कि वे बालीवुड में पनपे नेपोटिज्म के खिलाफ एक आवाज उठा रहें हैं
बताते चलें जून में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से ही बालीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म पर चर्चा शुरू हुई जो अब एक लड़ाई में परिवर्तित होती दिख रही है
हालांकि ये ट्रेलर 11अगस्त को ही लांच होना था पर संजय दत्त की तबीयत बिगड़ जाने के कारण इसे एक दिन लेट लांच किया गया ! सड़क 2 को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया है और इसकी स्टार कास्ट में संजय दत्त व आदित्य रॉय कपूर के साथ साथ महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट भी हैं !