दिल्ली :- द्वारिका सेक्टर 1 के कैपिटल अपार्टमेंट में तीन वर्ष बाद नयी आर डब्ल्यू ए ( रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) का गठन हुआ जिसमें अरूण कुमार को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया
हनुमान सिंह यादव व कविता चौहान को वाइस प्रेसिडेंट विजयलक्ष्मी को महासचिव संजय राय को सचिव और अनिल कुमार को कैशियर व अवधेश कुमार को हेड कैशियर तथा ममता देवी एवं सर्वम कुमार को सांस्कृतिक मंत्री और ललता प्रसाद को सलाहकार नियुक्त किया गया
जितेन्द्र ठाकुर को ऑडिटर बाकी मनोहर आडवाणी ,वीना देवी, राजेश गौतम,बलदेव राज शर्मा कमल किशोर,संजय वर्मा ,सद्दाम हसन और गौरव सिंह कमेटी के मैम्बर चुनें गये