*नही रुक रही है डूबने की घटनाएं आज फिर ,बागमती नदी के पुरानी धार में बच्ची के डूबने से हुई मौत*
———————————–
शिवहर—-डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के फुलकहां पंचायत की माधोपुर सुंदर गांव के वार्ड नंबर 2 के पास स्थित बागमती नदी के पुरानी धार में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई है।
स्थानीय मुखिया वर्षा बसंत पटेल ने बताया है कि माधोपुर सुंदर वार्ड के दो निवासी रामबाबू साह के 13 वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गई है।
स्थानीय लोगों की मदद से दुबे हुए लड़की का पानी में से निकाला गया जो मृत पाया गया है।मुखिया पति बसंत पटेल ने स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है।