भारत में बहुप्रतीक्षित लड़ाकू विमान राफेल आज अम्बाला में उतारा गया यह पांच राफेल की पहली खेप है जो भारत पहुंची है !
अभी कुल 31 विमानों का और आना बाकी है भारत ने रूस से 36 राफेल विमानों का सौदा किया था जिसको लेकर विपक्ष से बहुत करारे सवाल उठाए गये थे
अम्बाला एयरबेस में राफेल का स्वागत वाटर सेलेयूट के साथ किया गया जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृत में ट्विट किया जिसका हिंदी अनुवाद है कि राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई पुण्य नहीं , राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई यज्ञ नहीं , राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई व्रत नहीं !
अम्बाला के लोग भी राफेल को देखने के लिए सड़कों पर उतर पड़े
इस विमान की मारक क्षमता करीब 3700 किलोमीटर तक है इसकी गति 2130 किलोमीटर प्रति घंटा के लगभग है और यह करीब 2400 किलोग्राम तक वजन उठाने में भी सक्षम है इस विमान को लेकर सरकार के बहुत से दावे हैं और विपक्ष के बहुत से सवाल पर इन सब के बीच भारतीय वायुसेना इस बेड़े के शामिल होने से बहुत उत्साहित हैं !