सुशांत सिंह राजपूत के डॉगी के साथ नजर आए उनके पिता।
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने घर पर सुसाइड कर लिया था उनके जाने के बाद से उनके फैंस उनको अभी तक भूल नही पा रहे हैं वही इसी बीच सुशांत के डॉगी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आई थी वही अब सुशांत की बहन श्वेता ने सुशांत के डॉगी संग पिता की फ़ोटो शेयर की हैं
आपको बता दें कि उनके डॉगी को अब मुम्बई से पटना शिफ्ट कर दिया गया हैं और वह सुशांत के पिता संग रह रहा हैं वही श्वेता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-Dad with Fudge. फोटो में सुशांत के पापा डॉग को सहलाते दिख रहे हैं. मालूम हो कि सुशांत के पास एक प्यारा सा डॉग Fudge था. Fudge के साथ सुशांत की बहुत अच्छी बॉन्डिंग थी. अब जब सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं तो Fudge सुशांत के पापा के साथ है.